रोहतास के एनएमसीएच में कोरोना से जंग जीते 5 और मरीज डिस्चार्ज, अबतक जिले के 22 मरीजों ने कोरोना वायरस काे दी मात

रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में डॉक्टर्स की मेहनत लगातार रंग ला रही है. जिले में लगातार तीसरे दिन जमुहार के एनएमसीएच में एडमिट मरीजों में से पांच और मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली. कोरोना की दूसरी एवं तीसरी सैंपल जांच में इन मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. लगातार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चेस्ट की एक्सरे कराई गयी उसके बाद गाइडलाइन के अनुसार इन 5 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. बुधवार को ठीक हुए मरीजों में कोचस, करगहर, सासाराम के निवासी है एवं एनएमसीएच के डॉक्टर भी है, जो कोविड पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए थे.

चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि शेष भर्ती मरीजों के हालत में भी तेजी से सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि बहुत शीघ्र ही वह लोग भी स्वस्थ हो जायेंगे. डिस्चार्ज हुए लोगों का कहना है कि हम यदि आज अपने घर लौट रहे हैं तो इसका पूरा श्रेय डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ काे जाता है, जिन्होंने हमारी इतनी सेवा कर हमें ठीक किया. ठीक हुए मरीजों ने नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेस, पैरामेडिकल, संस्था के लोगों और सफाईकर्मियों को हाथ जोड़कर धन्यवाद किया.

बता दें कि रोहतास जिले में सबसे पहले 22 अप्रैल को कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिला था. जिसके बाद एक झड़ी सी लग गई. 10 दिनों के अंदर ही यह संख्या 52 तक पहुंच गई जिसमें छोटे-छोटे बच्चे तथा महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं नारायण मेडिकल कॉलेज में 44 मरीजों का इलाज चल रहा था. जिसमें से अबतक 21 मरीज स्वस्थ हो गए हैं तथा इन सभी 21 मरीजों को उनके उनके घर भेज दिया गया है. वहीं पटना के एनएमसीएच में इलाजरत रोहतास जिले के एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसप्रकार जिले के अबतक कुल 22 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए.

वहीं अब जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 23 मरीज बच गए हैं जो इलाजरत हैं. वहीं दो मरीज पटना के एनएमसीएच एवं पांच मरीज गया में उपचार हेतु भर्ती हैं. जिले के इन कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होकर डिस्चार्ज होने पर जिला प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है.

बुधवार को नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से करोना को मात देने वाले मरीजों को डिस्चार्ज करते समय संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने मरीजों को शुभकामनाएं दी एवं उत्साह वर्धन किया. डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधक समेत स्वास्थ्य कर्मचारी ने तालियां बजाकर कोरोना को मात देने वाले लोगों का हौसला अफजाई किये.

वहीं सांसद गोपाल नारायण सिंह ने मरीजों को दवाएं, सैनिटाइजर एवं साबुन के पैकेट तथा घर पर उनके जीवन शैली हेतु आवश्यक जानकारी से संबंधित पत्रक भी भेंट किये. इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह एवं सचिव गोविंद नारायण सिंह भी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here