सातवें दिन रोहतास के सातों विस के 42 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन के सातवें दिन रोहतास जिले के सातों विधानसभा सीटों पर 42 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. नोखा से छह, चेनारी से सात, सासाराम से तीन, करगहर से छह, दिनारा से नौ, काराकाट से चार व डेहरी से सात प्रत्याशियों ने नामांकन किये. नामांकन के दौरान भारी भीड़ के दबाव में कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती दिखी. लोग एक दूसरे से सटकर खड़े थे, जबकि कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था. सड़क पर भीड़ और वाहनों की पार्किंग से यातायात व्यवस्था चरमरा गई.

Ad.

जिला मुख्यालय में हो रहे चारों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों के यहां नामांकन के लिए प्रत्याशियों की लाइन लगी रही. स्थिति यह थी कि एक प्रत्याशी नामांकन के बाद जैसे ही बाहर निकलते थे कि दूसरे प्रत्याशी पहुंच जा रहे थे. निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय के समीप विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. हालांकि मेन गेट पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उन्हें रोका जा रहा था. प्रत्याशियों व उनके साथ एक प्रस्तावक को अंदर प्रवेश कराया जा रहा था. नारेबाजी करने वाले समर्थकों की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी.

नामांकन के दौरान बिक्रमगंज में भीड़

नोखा विधानसभा सीट पर नामांकन के सातवें दिन खाता खुला. 211 नोखा विधानसभा सीट के लिए राजद से अनिता देवी, जदयू से नागेन्द्र चंद्रवंशी, जन अधिकार पार्टी से अनिता यादव, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, भारतीय मोमिन फ्रंट पार्टी से जब्बार अंसारी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेसी से अनिरूद्ध कुमार ने नामांकन किया. इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अब तक नोखा से छह प्रत्याशियों ने नामांकन किये.

नोखा विधानसभा सीट से नामांकन करके लौटटी राजद उम्मीदवार अनिता देवी

207 चेनारी विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुरारी प्रसाद गौतम, जदयू से ललन पासवान के अलावा गणेश पासवान, धर्मदेव राम, प्रमोद कुमार, बेवी देवी, पंचमुना देवी ने नामांकन किया. इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लालबाबू सिंह ने कहा कि नामांकन के सातवें दिन सात अभ्यर्थियों ने नामांकन किये.

नामांकन करके लौटटे चेनारी विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार ललन पासवान

208 सासाराम विधानसभा सीट से जदयू के डा. अशोक कुमार, निर्दलीय दीनदयाल, यमुना चौधरी ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन किये.

सासाराम विधानसभा सीट से नामांकन करके लौटटे जदयू उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार

209 करगहर विधानसभा सीट पर जदयू से वशिष्ठ सिंह, लोजपा के राककेश्रि कुमार सिंह, निर्दलीय नीरज शुक्ला, राष्ट्रीय जय हिंद पार्टी से संजय चौबे, बसपा से उदय प्रताप सिंह, कांग्रेस से संतोष मिश्रा ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. करगहर विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को छह प्रत्याशियों ने नामांकन किये. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रेमकांत सूर्य ने बताया कि छह अभ्यर्थियों ने नामांकन किये.

करगहर विधानसभा सीट से नामांकन कराने जाते जदयू उम्मीदवार वशिष्ठ सिंह

210 दिनारा विधान सभा के लिए नौ व 213 काराकाट विधानसभा के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया. आज नामांकन करने वालों में दिनारा से जदयू से मंत्री जयकुमार सिंह, राजद से विजय कुमार मंडल, लोजपा से भाजपा छोड़कर आए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, रालोसपा से राजेश कुमार सिंह, निर्दलीय सीता सुंदरी कुमारी, अनील कुमार सिंह, भूपेश सिंह, अरविद पांडेय व मृत्युंजय पांडेय शामिल हैं. वहीं काराकाट विधानसभा के लिए भाजपा से राजेश्वर राज, राजपा से मुखिया अमित कुमार सिंह, निर्दलीय डॉ. अशोक कुमार सिंह व बंशीधर सिंह ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. इसके अलावा दिनारा व काराकाट विधानसभा के लिए चार-चार लोगों ने एनआर कटवाया है, जिसमें दिनारा से हरेंद्र सिंह लालचक, टीपू सुल्तान, अरुण कुमार सिंह व सुनंदा देवी तथा काराकाट से उमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार राम, बबन सिंह व मालती कुशवाहा शामिल हैं.

काराकाट विधानसभा सीट से नामांकन कराने जाते बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर राज

डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए चल रहे नामांकन के सातवें दिन भाजपा, राजद, बहुजन समाज पार्टी समेत कई दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों समेत सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सत्यनारायण सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी के रूप में फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सोना देवी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजीव रंजन कुमार गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता, जन अधिकार पार्टी से समीर कुमार, निर्दलीय ओम प्रकाश सिंह व दिनेश शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here