कैमूर पहाड़ी स्थित रोहितेश्वर धाम पर सावन पूर्णिमा को नहीं लगेगा मेला

चौरासन मंदिर

कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित रोहतासगढ़ किला स्थित रोहितेश्वर धाम पर सावन पूर्णिमा यानि रक्षाबंधन के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष आयोजित होने वाले भव्य मेला को वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते रफ्तार के मद्देनजर स्थगित कर दी गई है. इसकी जानकारी रोहितेश्वर धाम सेवा समिति की अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह ने दी. कहा कि रोहितेश्वर धाम सेवा समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. इस वर्ष कोरोना काल में रोहितेश्वर धाम पर मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा ना हीं दुकानें सजेंगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा संपन्न कराई जाएगी, परंतु मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.

Ad.

उन्होंने शिव श्रद्धालुओं से अपील की है कि रोहितेश्वर धाम पर मेला घूमने या पूजा के उद्देश्य से लोग पहुँचने से परहेज करें ताकि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए सारे दिशा निर्देशों का पालन हो सके. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर रोहितेश्वर धाम पर एक मासीय चलने वाले पूजन के दौरान अंतिम दिन यानी सावन पूर्णिमा के दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता था.

फाइल फोटो: सावन पूर्णिमा के दिन रोहितेश्वर मंदिर के नीचे स्थित देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

इस दौरान करीब 20000 लोग वहां उपस्थित होते थे. रोहितेश्वर धाम सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह ने बताया रोहितेश्वर धाम पर होने वाले पूजन एवं लगने वाले मेले में रोहतास के अकबरपुर बाजार के व्यवसाईयो का बहुत बड़ा योगदान हुआ करता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here