स्वच्छता सर्वेक्षण में डेहरी डालमियानगर को प्रदेश में पहला एवं सासाराम को नौवां स्थान

स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए सर्वेक्षण एवं कार्य के अवलोकन में डेहरी डालमियानगर नगर परिषद राज्य में पहले स्थान एवं सासाराम नगर परिषद नौवें स्थान पर रहा है. सर्वेक्षण में वर्ष के पहले छमाही में 30 जून तक राज्य के सभी नगरपालिका क्षेत्र, जो एक लाख से दस लाख की आबादी वाले हैं, उनमें नगर परिषद क्षेत्र डेहरी डालमियानगर पहला स्थान एवं सासाराम नौवां स्थान प्राप्त किया है. वहीं स्वच्छ शहर सर्वे 2020 रिपोर्ट में पूरे देशभर में डेहरी डालमियानगर 255वें एवं सासाराम 338वें नंबर पर है.

Ad.

नप की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत प्रत्येक घरों को सूखा एवं गिला कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था कराया गया हैं. शहर के सभी 25 हजार घरों को यह डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है, ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके. प्रत्येक मोहल्ले में प्रात: काल कचरा उठाने वाली गाड़ी जाती है. घर वाले अपने-अपने डस्टबिन से कचरा निकाल कर गाड़ी पर देते हैं. साथ ही कचरा डंपिग की भी व्यवस्थाहम लोग शहर से बाहर नगर परिषद की ही भूमि में शंकरपुर गांव के निकट किए है, जिससे शहर की स्वच्छता बरकरार रहे. चलंत शौचालय की भी व्यवस्था की गई है. जो शहर के मुख्य चौक चौराहा पर स्थापित है. स्वच्छता रैंकिग पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने शहरवासियों का आभार प्रकट किया है और अपील की है कि इसी प्रकार शहर को स्वच्छ रखने में आपलोगों का योगदान आगे भी मिलता रहे, ताकि नगरपरिषद निरंतर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करती रहे.

वहीं सासाराम शहर की सफाई व्यवस्था पर उठते रहे सवाल के बीच जारी स्वच्छ शहर रिपोर्ट में सासाराम की स्थिति समीप के तीन जिलों से बेहतर होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारी रिपोर्ट पर संतोष जता रहे हैं. पीएम की ओर से जारी 382 स्वच्छ शहरों की सूची में सफाई की व्यवस्था को विशेष मानक बनाया गया है. नगर परिषद ईओ अभिषेक आनंद कहा कि स्वच्छ शहर सर्वे रिपोर्ट शुकुन देने वाला है.

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए जनवरी से ऑनलाइन फीडबैक का काम शुरू हुआ था. स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अपने शहर के लिए वोट करने की अपील नगर परिषद द्वारा की गयी थी. स्वच्छता के ऑनलाइन सर्वे के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने शहरों में स्वच्छता को लेकर आम लोगों का फीडबैक लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here