कोरोना को ले देव में नहीं लगेगा चैती छठ मेला, कल से देव सूर्यमंदिर एवं तालाब लॉक डाउन

फाइल फोटो

देश में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा कड़ा निर्णय लिया गया है इतिहास में पहली बार इस वर्ष विश्व विख्यात सूर्य नगरी देव में चैती छठ मेला का आयोजन नहीं होगा. कल रविवार को देव सूर्य मंदिर एवं छठी तालाब को लॉक डाउन कर दिया जायेगा.

शनिवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक कर बताया कि जिस तरीके से देश में कोरोना वायरस फैल रहा है, इस पर रोकथाम के लिए जिले के सभी प्रसिद्ध मंदिरों, सूर्य मंदिर देव, सतबहिनी मंदिर अंबा, गजना मंदिर, उमगा मंदिर, देवकुंड धाम सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों को रविवार से बंद करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कल से देव के छठी तालाब को लॉक डाउन कर दिया जायेगा. बता दें कि पिछले वर्ष चैती छठ पूजा के दौरान देव में देश के विभिन्न कोनों से 10 लाख से अधिक लोग सम्मिलित हुए थे.

औरंगाबाद में बैठक करते जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल. साथ में हैं पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल व अन्य

जिलाधिकारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के लोगों ने बताया है कि यदि पानी में एक भी संक्रमित व्यक्ति उस 10 लाख में से स्नान करता है तो सबसे पहले वो 10 लाख लोगों में बीमारी फैलेगी, ऐसे में चैती छठ हुआ तो वो महामारी पूरे देश मे फैलेगी. इसलिए कल रविवार से वो सूर्य मंदिर और तालाब को लॉक डाउन कर दिया जायेगा. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि इस वर्ष चैती छठ वो अपने घरों में करें. देव में चैती छठ इस बार नही होगा.

फाइल फोटो: देव का छठ तालाब

उन्होंने बताया कि इसके आलावे जिले के सभी प्रसिद्ध मंदिरों, सूर्य मंदिर देव, सतबहिनी मंदिर अंबा, गजना मंदिर, उमगा मंदिर, देवकुंड धाम सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों को रविवार से बंद करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की. सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे. बच्चों को बाहर नहीं जाने दें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. इस बाबत पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने कहा कि मंदिरों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद किया गया है. वहां पर पुलिस जवानों की तैनाती की जायेगी. प्रतिबंध के बावजूद जो लोग इधर-उधर घूमते नजर आयेंगे, उन पर प्रशासन की नजर रहेगी. आम लोगों से अपील की जायेगी कि भीड़-भाड़ इलाके में ना जाएं, सावधानी बरतें.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here