सासाराम में वन विभाग ने दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लूओं को किया रेस्क्यू, किसान का मित्र कहलाता है यह उल्लू

रोहतास वन विभाग की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लू बरामद किया है. टीम ने सासाराम के बेदा गांव के ग्रामीणों की सूचना पर एक परिसर में स्थित बगीचा से पांच उल्लुओं का रेस्क्यू कर पकड़ा है. जिसके बाद सभी पांचों उल्लुओं को वन विभाग के कार्यालय में लाया गया. डीएफओ प्रद्युमन गौरव ने बताया कि शनिवार को रेस्क्यू कर आये सभी दुर्लभ उल्लू बार्न प्रजाति के उल्लू हैं. इस प्रजाति का उल्लू किसान का मित्र कहलाता है. इस तरह का उल्लू अब विलुप्त होने के कगार पर हैं.

सासाराम में मिला बार्न उल्लू

बता दें कि किसानों का मित्र कहलाने वाला दुर्लभ प्रजाति का बार्न उल्लू के संख्या को लेकर निश्चित आंकड़ा नहीं है, लेकिन दुर्लभ उल्लू की श्रेणी में इसे शामिल किया गया है. यह उल्लू चूहे खाता है इसलिए यह किसानों का मित्र है. ये चूहों तथा अन्य तरह के छोटे जीवों को खाकर अनाज को सुरक्षित रखते हैं. इतना ही नहीं ये हानिकारक कीटों से भी फसलों की रक्षा करते हैं.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here