लोस चुनाव 2019: सबसे अधिक मतदान केंद्र करगहर एवं सबसे कम नोखा विधानसभा में

फाइल फोटो

रोहतास जिले में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 2214 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान केंद्र करगहर विधानसभा व सबसे कम मतदान केंद्र नोखा विधानसभा क्षेत्र में है.

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार करगहर में मतदान केंद्रों की संख्या में 351 व नोखा में मतदान केंद्रों की संख्या 289 है. इसके अलावा सासाराम विधानसभा में 347, काराकाट में 332, दिनारा में 308, चेनारी में 306 व डेहरी में 291 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिले में मतदान केंद्रों की भवनों की कुल संख्या 1598 है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

जिले में विधानसभावार आंकड़ों के अनुसार करगहर में 275 भवनों में ,काराकाट में 246, चेनारी 234, सासाराम 233, दिनारा 231, नोखा 206 व डेहरी में 173 भवनों में मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमें शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 273 व ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी संख्या 1941 है.

डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शेड, शौचालय, रैम्प व बिजली की व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केंद्रों के लिए कुल 196 सेक्टर अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. औसतन दस से बारह मतदान केंद्रो पर एक सेक्टर अधिकारी कार्य करेंगे. डीएम के मुताबिक अब तक जिले में निर्वाचन विभाग की ओर से राजनैतिक पार्टियों के आठ हजार बूथ लेवल एजेंट का निबंधन किया जा चुका है. जिसे इलेक्शन साईट पर भी अपडेट किया जा रहा है.

Source- Dainik Jagran

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here