16 सितम्बर को रांची से शुरू होगी रांची-डेहरी इंटरसिटी, शनिवार को रांची व रविवार को डेहरी से बंद रहेगी ट्रेन

डेहरी स्टेशन

रेल मंत्रालय ने रांची-डेहरी नई इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन की स्वीकृति दे दी है. रांची से 16 सितम्बर एवं डेहरी से 17 सितम्बर से शुरू हो रही डेहरी-ऑन-सोन से रांची के लिए नई ट्रेन डेहरी-रांची इंटरसिटी किसी सौगात से कम नहीं है.

डेहरी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होने वाली डेहरी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की पूर्व से तय तिथि व समय सारिणी में परिवर्तन कर दिया गया है. भाया टोरी, गढ़वा रोड चलने वाले इस ट्रेन से संबद्ध नया परिवर्तन पूर्व मध्य रेल ने किया है. इस ट्रेन को 16 सितम्बर को रांची से एवं 17 सितम्बर को डेहरी से हरी झंडी दिखा कर रवाना की जाएगी. इस ट्रेन के लिए घोषित पूर्व समय-सारणी में भी बदलाव किया गया है.

परिवर्तित सूचना के अनुसार 16 सितम्बर को रांची जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर शाम 17:15 बजे डेहरी के लिए इस ट्रेन को रवाना की जाएगी. जो पिसका में 17:32, नगिया 18:01, लोहरदगा 18:22, टोरी 19:12, लातेहार 19:58, बरवाडीह 20:42, डाल्टनगंज 21:22, गढ़वा रोड 22:10, जपला 22:42 होते हुए डेहरी स्टेशन पर रात 23:30 बजे पहुंचेगी. वहीं डेहरी स्टेशन से 17 सितंबर हरी झंडी दिखा कर रवाना की जाएगी. यह ट्रेन डेहरी से सुबह 4:00 बजे खुलेगी. जपला 4:42 बजे, गढ़वा रोड 5:27, डालटनगंज 6:04, बरवाडीह 6:35, लातेहार 7:17, टोरी 8:12, लोहरदगा 8:57, नगिया 9:12, पिसका 9:46 एवं रांची जंक्शन पर 10:05 बजे दिन में पहुंचेगी.

सूचना के अनुसार डेहरी से रांची जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन का नंबर 18636 होगा, जबकि रांची से डेहरी आने वाली ट्रेन का नंबर 18635 रखा गया है. यह ट्रेन डेहरी स्टेशन से रविवार को और रांची से शनिवार को नहीं चलेगी. डेहरी स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक राजीव कमल एवं परिचालन निरीक्षक विनय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि यह ट्रेन 10 बोगियों की होगी. इसमें सामान्य सहित वातानुकूलित चेयरकार की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. ट्रेन की प्रारंभिक अनुरक्षण रांची हटिया में किया जाएगा तथा इसमें मुगलसराय मंडल के ही रेल गार्ड होंगे. यह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन इलेक्ट्रिकल इंजन से चलेगी. जिसे डेहरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here