डालमियानगर, बक्सर समेत 8 शहरों में खुलेंगे नए मॉडल कॅरियर केंद्र

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतास जिले के डालमियानगर, बक्सर, अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया, दरभंगा, जिला नियोजनालय पूर्णिया, सुपौल, नालंदा और मुंगेर में नये मॉडल कॅरियर केंद्र खुलेंगे. यहां युवाओं को रोजगार की जानकारी मिलेगी. साथ ही पत्र-पत्रिका और प्रतियोगी पुस्तक उपलब्ध होंगे. इस साल अब तक 6 नियोजन मेला में 1450 युवाओं को रोजगार दिलाया गया.वहीं कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण के लिए 14,11,902 ने आवेदन दिया. इसमें 8,22,887 को प्राशिक्षण मिला. 97 हजार प्रशिक्षण ले रहे हैं. श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी.

बता दें कि मॉडल करियर सेंटर खुलने से युवाओं और बेरोजगार अभ्यर्थियों को एक जगह ही काउंसलिंग, करियर गाइडेंस, प्रशिक्षण सहित करियर संबंधी ऑनलाइन सहायता मिले सकेंगी. अभ्यर्थियों को सभी सेवाएं नेशनल करियर सर्विसेज के मार्गदर्शन में प्राप्त होंगी.

पटना में पत्रकारों से बात करते श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा

केंद्र सरकार की योजना के तहत तैयार हो रहे मॉडल करियर सेंटर में अभ्यर्थियों और युवाओं को आईटी लैब, हेल्प डेस्क, काउंसलिंग-काउंसलर रूम, ट्रेनिंग रूम, मैनेजर कक्ष आदि की व्यवस्था होगी. सेंटर सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here