रेलवे ने रोहतास के गोद लिए गांव को किया सैनेटाईज, ड्रोन कैमरे से शुरू की निगरानी, जरूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामग्री

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के संकेत एवं दूरसंचार विभाग के रेलकर्मियों के द्वारा कोरोनावायरस के खतरे से लोगों बचाने एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करने के लिए गोद लिए गांव मुड़ियार में रेलवे की टीम प्रतिदिन कैम्प कर रही है. डीडीयू रेल मंडल के सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता अनिल कुमार रजक ने बताया कि डेहरी अनुमंडल के मुड़ियार गांव में आज रेलकर्मियों ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए जरूरतमंदों के बीच खाद्य पदार्थों की वितरण करते हुए लॉकडाउन के नियमों को शत प्रतिशत अनुपालन हेतू ड्रोन कैमरे से पूरे गांव की निगरानी शुर कर दी है. साथ ही साथ गांव को सोडियम हाईपो क्लोराइड, वीलिचिंग पाउडर को फॉगिंग मशीन की सहायता से सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई.

एडीएसटीई ने कहा कि हमारे मंडल रेलकर्मी वीरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में तथा स्थानीय पुलिस-प्रशासन के सहयोग से लॉकडाउन के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन कराने में ग्रामीणों ने भी भरपूर योगदान दिया है. ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उस गांव में अनावश्यक रूप से लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया. उस गांव में रेलकर्मियों ने पहले ही वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए घर-घर में मास्क और साबुन जैसे जरूरी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सैकड़ों लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई है. साथ ही गांववासियों के इमर्जेंसी सेवा या सहायता के लिए पांच हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया था.

मुड़ियार गांव में फॉगिंग मशीन से छिड़काव

उन्होंने कहा कि आज जब ड्रोन कैमरे से पुलिस की उपस्थिति में निगरानी शुरू की गई तो गाँव की तमाम गलियों में सन्नाटा पसरा ही दिखाई दिया. केवल कैमरे के नजरों में हमारे रेलकर्मी ही सैनेटाइजेशन की अवस्था में दिखा दे रहे थे. रेलकर्मी लॉकडाउन तक निरंतर गांव में अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएँ देते रहेंगे. स्थानीय पुलिस-प्रशासन हमारे रेलकर्मियों की सहायता से अब ड्रोन कैमरे से ही गांव की निगरानी करते रहेंगे.

मुड़ियार गाँव में खाद्य सामग्री वितरित करते पदाधिकारी एवं रेलकर्मी

बता दें कि आज सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग नरेंद्र प्रताप, अकोढ़ी गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, अंचलाधिकारी अंशु कुमार सिंह, थाना प्रभारी अनिल कुमार, ई एस एम सिंह, प्रमोद तिवारी,  मुख्य हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, सहायक तकनीशियन टुन्ना सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, विजय पासवान, आदि ने इस गांव का निरीक्षण किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here