रांची-लोकमान्य तिलक, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस समेत छह जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

कोरोना महामारी के चलते बाधित यात्री ट्रेन परिचालन धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. रेलवे ने लॉकडाउन के बावजूद भी जून महीने से ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यात्री स्पेशल ट्रेन सेवा का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया. आगामी पर्व-त्यौहार के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया रेलमंडल पर छह जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. ये ट्रेने 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों का ठहराव पूर्व की भांति भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन समेत अन्य स्टेशनों पर होगी.

Ad.

रेलवे द्वारा जारी सूचि में पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया रेलमंडल पर जिन छह जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को शामिल किया गया है, उनमें गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, गया-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस, संबलपुर-मड़ुआडीह एक्सप्रेस, रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस हैं. ये सभी ट्रेनें अपने पुराने समय पर चलेंगी. परिचालन शुरू होने से एक दिन पूर्व 19 अक्टूबर से इस ट्रेन की टिकट की बुकिंग शुरू होगी.

धीरे-धीरे ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाने के रेलवे निर्णय पर पुलिस-पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. संगठन के श्यामसुंदर पासवान, जावेद अख्तर, कुंडल सिंह समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि लंबी और कम दूरी दोनों वाली ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया जाए तो यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here