तिलौथू की बेटी बनी दरोगा, पिता है बीएमपी-2 में हवलदार

रोहतास जिले की एक और बेटी ने बुलंदियों का छुआ है. तिलौथू प्रखंड के कैमूर पहाड़ी की तलहटी में बसे रेड़िया गांव निवासी हवलदार रविद्र सिंह की पुत्री लवली सिंह दारोगा बन गई है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाने वाली इस होनहार बेटी पर न सिर्फ परिजन बल्कि पूरे गांव को नाज है. ऊंचाइयों को छूकर जिले का मान बढ़ाने वाली बेटियों में अब लवली का नाम भी जुड़ गया है.

बता दें कि बतौर लवली उसका पूरा परिवार डिफेंस से जुड़ा है. पारिवारिक पृष्ठभूमि पुलिस विभाग से रहने के चलते इस क्षेत्र को चुना है. पिता रविद्र सिंह बीएमपी टू डेहरी में हवलदार हैं. लवली की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई. जबकि स्थानीय राधा शांता महाविद्यालय से उसने गणित में स्नातक की पढ़ाई पूरी की.

2016 में बीएड इंट्रेंस परीक्षा में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में लवली महिलाओं में प्रथम स्थान पर रही. उसने झारखंड एसआइ में भी क्वालीफाई किया था. उसके अलावा फ्लाइंग ऑफिसर की परीक्षा में भी लवली ने सफलता हासिल किया है. जिसकी एक परीक्षा सितंबर में होने वाली है. इसके अलावा लवली रेलवे टेक्नीशियन, बीपीएससी 64वीं पीटी परीक्षा में भी उत्तीर्ण हुई है. लवली की इन उपलब्धियों पर पूरे गांव को मान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here