सासाराम के बारादरी से एक किलोमीटर का एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित, आवागमन पूर्णत: प्रतिबंध, आवश्यक वस्तुओं की होगी होम डिलीवरी

फाइल फोटो: कंटेनमेंट जोन में बैरेकेटिंग

कोरोना जैसी भयानक महामारी का सासाराम शहर से जुड़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित महिला के घर से एक किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है. सील कब तक रहेगा इसका जवाब आने वाला हालात ही तय करेगा. बाहरी लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है. इस पुरे जोन को फायर ब्रिगेड से सैनिटाइज कराया गया है. बुधवार को भी वहां अधिकारियों का जमघट रहा.

कंटेनमेंट जोन बारादरी में चारों तरफ से प्रवेश पाने वाले कुल बाईस रास्तों को सील कर उस मुहल्ले के भौतिक संपर्क को शहर से बिल्कुल अलग-थलग कर दिया गया है. जिसकी जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन को है. पूरे क्षेत्र को चार जोन में बांट हर चौक-चौराहों पर अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों की 24 घंटे तैनाती की गई है. प्रत्येक टीम की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी बांटी गई है और प्रत्येक टीम के लिए जिला स्तर के अधिकारी को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. जिन्हें इलाके पर सख्त नजर रखने को कहा गया है. कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक घर को सैनिटाइज करने तथा प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी जुटी हुयी है. प्रत्येक घर को सैनिटाइज करने के लिए दो प्रकार की टीमें काम कर रही है. एक टीम अग्निशमन दस्ता का है. वहीं जिन घरों में अग्नि शमन वाहन के स्प्रे मशीन की पाइप नहीं पहुंच पाई वैसे घरों में पोर्टेबल स्प्रे मशीन से सैनिटाइज करने का काम किया गया.

कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करते पुलिस

वहीं जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है कि जोन का कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा. सारे आवश्यक पूर्ति की दुकानें बंद कर दी गई हैं. सील किए गए वार्ड नंबर-39 में पुलिस प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी कर आवश्यक पूर्तियों के सामान की सप्लाई की जाएगी. इसके लिए रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित आदेश पर उप-विकास के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया है. उधर, पाबंदी के चलते ग्रामीण घरों में कैद रहे. पुलिस गश्त कर गलियों में बाहर न निकलने की हिदायत दे रही है. पुलिस फोर्स के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here