VKSU: पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 28 मई से, देखिए समय सारणी

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2016-18 की परीक्षा को ले प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा 28 मई से शुरू होगी, जो 31 मई तक ली जायेगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सिद्घेश्वर नारायण सिंह ने बताया कि प्रतिदिन यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। परीक्षा को ले केन्द्रों का निर्धारण कर लिया गया है। आरा में तीन केंद्र बनाये गये हैं। वहीं रोहतास, बक्सर व कैमूर जिलों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

आरा में सभी पीजी विभागों के लिए लिए एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज के लिए जगजीवन कॉलेज व एमएम महिला कॉलेज, एसबी कॉलेज व एचडी जैन कॉलेज के लिए महाराजा कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रोहतास जिले के सभी पीजी कॉलेजों का केंद्र श्रीशंकर कॉलेज, सासाराम होगा। वहीं बक्सर में एमवी कॉलेज का केंद्र पीसी कॉलेज, कैमूर में एसवीपी कॉलेज का केंद्र एमडीआरपीडीएम कॉलेज होगा।

पीजी सेमेस्टर थर्ड के परीक्षा समय सारणी

वहीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2017-19 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है। परीक्षा विभाग के अनुसार 16 मई से अंगीभूत कॉलेज और पीजी विभागों में सेमेस्टर वन के परीक्षा फॉर्म छात्र भर सकते हैं। विदित हो कि सत्र नियमित करने को ले परीक्षा विभाग जल्द ही इसकी परीक्षा की तिथि भी घोषित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here