देखिये रोहतास-कैमूर के सीमा पर अवस्थित दुर्गावती डैम की खूबसूरती

रोहतास एवं कैमूर जिले के सीमा पर अवस्थित दुर्गावती जलाशय अपनी रमणीयता व प्राकृतिक सुंदरता को ले पूर्व से ही आकर्षण का केंद्र रहा है. खेतों में पटवन के साथ दुर्गावती जलाशय अब सैलानियों को भी आकर्षित कर रहा है. यहां ईको टूरिज्म को विकसित किया जा रहा है.पर्यटक यहां के प्रकृति की सुंदर वादियों, कलकल बहती नदी की धारा में पंक्षियों की चहचहाहट, चारों तरफ से हरे-भरे पेड़ व पहाड़ की चट्टानों पर चढ़ कर घूमना लोग काफी पसंद करते हैं.


सासाराम जिला मुख्यालय से मात्र 41 किलोमीटर दूर चेनारी प्रखंड के करमचट के पास स्थित है दुर्गावती जलाशय. इस जलाशय की सुंदरता इतनी रमणीक है, जो आपके मन को मोह लेगी. एक किनारे में ऊंचा पहाड़ तो दूसरी ओर कलकल करते झील का पानी मन को शांति और सुकून देती है


खासकर मानसून के समय इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है. पूरा पहाड़ हरे-भरे जंगलों से ढक जाता है तथा कई छोटे-छोटे वाटरफॉल भी बहारों से गिरते देखे जा सकते हैं. जिस कारण देखने में बेहद सुंदर दृश्य लगता है. फोटोग्राफी के शौकीन लोग यहां आकर फोटो शूट कराते हैं. इतना ही नहीं, आसपास के लोगों के लिए यह सबसे सुकून भरा पर्यटन स्थल बन गया.


कैमूर पहाड़ी से निकलने वाली दुर्गावती नदी को घेरकर या डैम बनाया गया है, जिस कारण डैम में सालों भर पानी रहता है. डैम की देखरेख जहां सिंचाई विभाग करता है, वहीं इस जलाशय के प्राकृतिक छटा को बनाए रखने की जिम्मेवारी वन विभाग की है


अगर आप प्रकृति के बेहद करीब जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे मुफीद जगह है. सिंचाई तथा वन विभाग के संयुक्त प्रयास से इस जलाशय में आप वोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं. मोटर से स्वचालित इंजन वाला वोट भी यहां उपलब्ध है जो एक निर्धारित शुल्क लेकर आपको पूरे जलाशय की सैर करा देगी

rohtasdistrict:
Related Post