रोहतास जिले में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. जिले में पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इससे न सिर्फ आमलोगों का हौसला बुलंद हो रहा है बल्कि स्वास्थ्य विभाग भी राहत महसूस कर रहा है. पिछले 24 घंटा में जिले में 3833 लोगों की जांच में 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 116 है. वहीं जिले में पिछले 24 घंटा के अंदर किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 568 हो गई है. सक्रिय केस में 517 रोहतास एवं 51 दूसरे जिले के हैं. जिसमें से 132 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 436 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. इधर, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिले भर में टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. अभी और सतर्क तथा सजग रहने की जरूरत है.