बर्थडे नहीं मनने से मायूस थी सासाराम की 12 साल की साक्षी, तभी केक लेकर पहुंचे पुलिस अंकल

साक्षी को केक देते सासाराम नगर थानाध्यक्ष

कोरोना के खिलाफ पुलिस दिन-रात जंग लड़ रही है. पुलिस न केवल जंग लड़ रही है बल्कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी ला रही है. आज हम आपको ऐसे ही पुलिसकर्मी की कहानी सुनाएंगे जिन्होंने इस संकट में समय में लोगों को खुश करने की दिशा में कदम उठाए. ये किस्सा है रोहतास पुलिस का. यहां पुलिस एक 12 साल के बच्ची के जन्मदिन के अवसर पर उसके घर केक लेकर पहुंचे. दरअसल, इस 12 साल की बच्ची ने परिजनों के सहायता से खुद सासाराम नगर थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर बात कर अपने जन्मदिन की बात बताई थी, और केक की इच्छा जाहिर की.

दरअसल सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया निवासी विद्याकर तिवारी की 12 वर्षीय पुत्री साक्षी तिवारी का शनिवार को जन्मदिन था. रोहतास जिले में कोरोना पॉजिटीव के 52 मरीजों के मिलने के बाद जिले को रेड जोन में रखा गया है. जहां लोगों के निकलने पर पाबंदी के साथ अमूमन अधिकांश दुकानें बंद रखी गई हैं. ऐसे में नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह के सरकारी मोबाइल पर साक्षी के परिजनों ने सूचना दी कि अपने जन्मदिन पर केक काटने को ले साक्षी चिंतित है. उसने खुद पुलिस अंकल को फोन लगाने को कहा. परिजनों ने दूरभाष पर साक्षी को थानाध्यक्ष से बात कराई. आखिरकार नगर थानाध्यक्ष ने साक्षी के आग्रह पर परिजनों से पता पूछा. परिजनों ने बताया कि तकिया गैलेक्सी कान्वेंट स्कूल के समीप रहते हैं. एक घंटे में नगर थानाध्यक्ष स्वयं केक ले साक्षी के घर पर पहुंचे. साक्षी को बाहर बुलाया व साक्षी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थानाध्यक्ष से केक लिया. साक्षी ने कहा पुलिस अंकल आपका यह कार्य मैं जीवन भर नहीं भूलूंगी.

साक्षी को केक देते सासाराम नगर थानाध्यक्ष

आसपास के लोगों ने इस तस्वीर को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोग कहते नहीं थक रहे कि पुलिस के प्रति नकारात्मक सोच रखने वाले इसे देख सकारात्मक सोचेंगे. लॉकडाउन व रेड जोन में शामिल सासाराम में व्यस्तता के बावजूद थानाध्यक्ष का यह कार्य लोगों के लिए आश्चर्य बना है. साक्षी के परिजनों ने प्रसन्नता जाहिर कर नगर थानाध्यक्ष को बधाई दी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस समाज का अंग होते हैं. लोगों को नकारात्मक नहीं सोचना चाहिए कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए लोगों को खुश रखना व सेवा करना पुलिसकर्मियों का कर्तव्य है. लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है. एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने नगर थाना पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की है.

rohtasdistrict:
Related Post