कोरोना की दूसरी लहर: रोहतास के एनएमसीएच से अब तक 125 मरीज ठीक होकर लौटे घर

पिछले डेढ़ महीने से कोविड-19 की दूसरी लहर के संक्रमण से जूझ रही आम जनता के बीच मानवता की सेवा में तत्पर रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से राहत भरी खबर मिल रही है. अप्रैल 2021 के प्रथम सप्ताह से शुरू किए गए कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की उपचार में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम की बदौलत अब तक 125 मरीज  कोरोना को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. हालांकि अब भी संक्रमित मरीजों का अस्पताल में उपचार हेतु आना जारी है तथा लगभग एक सौ मरीज अभी भी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं. मरीजों ने बताया कि हॉस्पिटल में उन्हें बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं. परिसर की सकारात्मक गतिविधियों से मानसिक बल भी मिला है.

कोरोना संक्रमण के बचाव के बावजूद उपचार में लगे दर्जनों चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हुए लेकिन उसके बाद भी मरीजों के उपचार में कोई कमी नहीं आई और अलग-अलग टोली बनाकर चिकित्सक एवं कर्मचारी अनवरत 24 घंटे कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में लगे हुए हैं. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है और क्षेत्र में लोगों की जांच के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या कुछ कम भले ही हुई है लेकिन काफी परेशानी बनी हुई है और संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच बना चुका है. प्रबंधन के मुताबिक हॉस्पिटल में 164 ऑक्सीजनयुक्त, 74 आईसीयू बेड है. यहां 18 वेंटिलेटर, 18 वाईपेप एवं 15 नेब्युलाइज़र भी हैं.

नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार के चिकित्साकर्मियों की टीम द्वारा अब तक 125 मरीजों को स्वस्थ कर उन्हें छुट्टी देने के कार्य पर संस्थान प्रबंधन ने प्रसन्नता व्यक्त की है एवं सभी कर्मियों को और भी लगन पूर्वक स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के प्रति तत्पर रहने को कहा है. संस्थान के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने एनएमसीएच कोविड टीम को साधुवाद देते हुए आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में और भी सकारात्मक परिणाम आएगा एवं नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार में और भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

rohtasdistrict:
Related Post