रोहतास के डीएम समेत 14 आईएएस को मिला प्रमोशन, अपर सचिव में हुई प्रोन्नति

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों कल अपर सचिव रैंक (कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड) में प्रोन्नति दी गई है. प्रोन्नत होनेवाले में रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार सहित सूबे के 11 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. वर्ष 2012 बैच के अधिकारियों को 1 जनवरी 2021 से और 2013 बैच के अधिकारियों को 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से प्रोन्नति दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी.

अपर सचिव में प्रोन्न्त होनेवालों में वर्ष 2012 बैच के अधिकारी और सहरसा के डीएम कौशल कुमार, पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, शेखपुरा की डीएम इनायत खान, बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा, सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव व मधुबनी के डीएम अमित कुमार शामिल हैं.

वहीं, वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी और रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार, नालंदा के डीएम योगेन्द्र सिंह, गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी, कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन, पथ निर्माण की संयुक्त सचिव शैलजा शर्मा, श्रमायुक्त रंजिता व सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा को भी अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here