रोहतास में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव केस हुए 73

फाइल फोटो

रोहतास जिले में कोरोना ने फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 73 पर पहुंच गई है. जिसमें नौ कोरोना संक्रमित मरीज जिले के बाहर के है, जिनकी जांच रोहतास में ही हुई है. इस तरह अब कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार के पार चली गई. जिले में अबतक 46 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.

बता दें कि मार्च महीने के शुरुआती दिनों में महज 5 एक्टिव केस थे, पर अप्रैल महीने के शुरूआती दिन में ही यह संख्या बढ़कर 73 हो गई. जिसमें मार्च महीने में 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग पाये गए. वहीं जिले के सरकारी अस्पतालों में अब 45 वर्ष तक के सभी लोगों के कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब हर दिन कोविड-19 टीकाकरण अभियान को जारी रखा जाएगा.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here