रोहतास: 24 घंटे में एक दर्जन संक्रमितों की मौत, 146 नए मरीज मिले, 39 हुए स्वस्थ

रोहतास में लगातार काेराेना संक्रमित मरीजाें की संख्या में इजाफा हाेते जा रहा है. लापरवाही और भीड़ के कारण जिले में काेरोना जानलेवा बनते जा रहा है. 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना से एक दर्जन संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि 146 नए मरीज मिले हैं. जिसमें से 59 को इलाज के लिए सदर अस्पताल के अलावा एनएमसीएच जमुहार समेत विभिन्न अस्पतालों में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि पूर्व से संक्रमित में मंगलवार को 39 स्वस्थ हुए हैं.

फिलहाल जिले में सक्रिय मरीजों की 975 से बढकर 1075 हो गई है. जिसमें से 59 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि 1017 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. वहीं, 24 घंटे के दौरान जिन एक दर्जन सक्रमितों की मौत हुई, उसमें से सात मंगलवार को हुई है. जबकि पांच की मौत एक दिन पूर्व हुई है.

इधर, प्रतिदिन बड़े पैमाने पर मिल रहे नए मरीजों के बावजूद आमलोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही हैं. बाजारों में भीड़ के बीच सामान खरीदने व घर से बगैर मास्क के निकलने की आदत नही छूटी नहीं है. बहरहाल कोरोना के प्रति लोगों में न तो डर-भय है न सतर्कता.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post