अंजार-गया स्पेशल ट्रेन से 149 श्रमिक पहुंचे सासाराम स्टेशन, मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद भेजे गए क्वारेंटाइन सेंटर

गुजरात के अंजार से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सोमवार को 149 श्रमिक सासाराम स्टेशन पहुंचे. श्रमिकों को पंक्तिबद्ध कर स्टेशन पर उतारा गया. उसके बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करा प्रशासन द्वारा उन्हें गंतव्य स्थान तक भेजा गया. ये ट्रेन गया जा रही थीं. ट्रेन सासाराम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर शाम साढ़े छ: बजे पहुंची.

सासाराम स्टेशन पर उतरे सभी श्रमिकों में रोहतास जिले के 44 और रोहतास एवं बक्सर जिले के 105 श्रमिक थे. ट्रेन से उतरे सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम द्वारा की गयी. साथ ही उन्हें कतारबद्ध तरीके से बाहर निकाला गया. सभी श्रमिकों को पानी और बिस्किट दी गई. फिर उन्हें संबंधित जिले के अनुमंडल द्वारा भेजी गयी बसों के माध्यम से भेज दिया गया. मौके पर सदर एसडीएम राज कुमार गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत, एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद समेत अन्य आधिकारी मौजूद थे.

rohtasdistrict:
Related Post