रोहतास के एनएमसीएच में 150 नामांकन के लिए दूसरे साल भी अनुमति, बना सूबे का नंबर वन नर्सिंग कॉलेज

फाइल फोटो

सूबे में नम्बर वन नर्सिंग कॉलेज बन गया है जिले के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल. इस सत्र भी यहां 150 बच्चे नामांकन ले सकेंगे. इससे इलाके के बच्चों को इस क्षेत्र में अधिक अवसर मिल सकेगा. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यह जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के शासी बोर्ड के नई दिल्ली द्वारा नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार में सत्र 2019-20 के लिए 150 सीटों पर एमबीबीएस छात्रों का नामांकन लेने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. 150 सीटों पर नामांकन का यह दूसरा बैच होगा. यह जानकारी संस्थान के जन सम्पर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने दी. विदित हो कि विगत वर्ष ही यहां एमबीबीएस के लिए 100 सीटों में बढ़ोतरी करते हुए डेढ़ सौ सीटों पर नामांकन की अनुमति मिली थी. जिसे अगले सत्र के लिए भी जारी रखा गया है.

संस्थान में प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह को भारतीय आर्युविज्ञान परिषद के शासी बोर्ड के सचिव डॉ. सजय श्रीवास्तव द्वारा जारी पत्र में उक्त आशय की जानकारी दी गई है. इस पत्र में कहा गया है कि विगत 24 एवं 25 सितंबर 2018 को बोर्ड द्वारा कराई गई जांच के बाद सदस्यों द्वारा दिए गए सकारात्मक रिपोर्ट के आधार पर उक्त अनुमति प्रदान की जा रही है.

नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार को सत्र 2019-20 के लिए 150 सीटों पर इस नई व्यवस्था से इलाके में चिकित्सा क्षेत्र में रुचि लेने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ा अवसर उपलब्ध हो रहा है. इसी संस्थान में 2 सत्र पूर्व मात्र 50 छात्रों के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई करने का अवसर उपलब्ध था. यह सीट संख्या अब 3 गुना हो गई है। इससे अवसर बढ़े हैं और इलाके में इसको लेकर खुशी की लहर है.

rohtasdistrict:
Related Post