रोहतास व कैमूर के 16 एनसीसी कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 87 हजार का चेक वितरण कर किया गया सम्मानित

सासाराम स्थित 42 वीं बिहार एनसीसी बटालियन द्वारा प्रतिभावान एनसीसी कैडेट्स को रविवार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बटालियन के कंमांडिंग ऑफिसर कर्नल बलदेब सिंह मानव ने की. रोहतास एवं कैमूर जिले के 16 प्रतिभावान कैडेट्स को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद चयनित किया गया था. इसमें कुछ वैसे कैडेट शामिल हैं जो एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प में भी राष्ट्रीय स्तर बटालियन एवं ग्रुप मुख्यालय का प्रतिनिधित्व किया था. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी 16 कैडेट्स को 87 हजार रूपये के चेक प्रदान किया गया. यह राशि किसी एक बटालियन को मिलने वाली पूरे बिहार और झारखंड एनसीसी डायरेक्टियट सबसे अधिक राशि है.

इस अवसर पर कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कर्नल बलदेब सिंह मानव ने कहा कि हमें आप सभी कैडेट्स पर गर्व है. शिक्षा के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व में प्रतिदिन निखार लाएं एवं जहां भी जाएं ऐसा कार्य करें कि सारा देश आप गर्व करें. आप सभी में असीम क्षमताएं हैं. उसे महसूस करें और उसको कार्यान्वित कर अपने जीवन का निर्माण करें. उल्लेखनीय है कि बिहार व झारखंड निदेशालय में 42 वीं बिहार एनसीसी बटालियन के सबसे ज्यादा कैडेट्स को यह सम्मान मिला है.

बेस्ट कैडेटों में विक्की सिंह, निशि, संदीप चौरसिया, आयुष कुमार, आकाश, दीपक कुमार, विक्की, मोहन, गोपाल, पंकज कुमार, सत्यम प्रकाश, रवि कुमार, पवन कुमार, डिम्पल, चांदनी, जाग्रति कुमारी, दुर्गा कुमारी शामिल हैं. इस मौके पर बटालियन के सूबेदार मेजर मनोज कुमार, सूबेदार सीएम अधिकारी, सूबेदार डी बी छेत्री सहित बटालियन के सभी इंस्ट्रक्टर एवं सिविल स्टाफ मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here