रोहतास जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 3392 लोगों की जांच में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 47 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. वहीं चौथे दिन भी किसी भी व्यक्ति की मौत कोरोना से नहीं हुई है. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 151 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों में 140 रोहतास एवं 11 दूसरे जिले के हैं. जिसमें से 20 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 131 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. वहीं कुछ ढील के साथ बुधवार से जिले में लॉकडाउन चार शुरू हो गया. राहत मिलते ही पहले दिन लोगों की लापरवाही भी देखने को मिली. पहले दिन पूर्व की अपेक्षा बाजारों में भीड़ अधिक रही.
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक अबतक 763660 सैंपल संग्रहित किया गया है, जिसमें से 761218 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है. फिलहाल 1719 सैंपल का रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है. जिले में कोरोना संक्रमण शून्य हो. इसे ले वैक्सीनेशन के साथ टेस्टिग कार्य तेज गति से किया गया है. इधर, कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होने से फिलहाल हर कोई राहत महसूस कर रहा है. लेकिन लोगों को अब भी संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है. घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें. लॉकडाउन का पालन करें.