रोहतास जिले मे कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या मे लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटा के दौरान कोरोना संक्रमित 186 मरीज स्वस्थ हुए. जबकि 2836 लोगों की जांच में 156 नये मरीज मिले है. जिसमें 146 रोहतास जिले जबकि 10 दूसरे जिले के रहने वाले हैं. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 1522 हो गई है. सक्रिय केस में 1389 रोहतास व 133 दूसरे जिले के हैं. वहीं, 24 घंटे मे चार संक्रमितों की मौत हुई है. अब कोरोना से मरने वालो की संख्या 210 हो गई है.
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक सक्रिय 1522 में से 174 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 1348 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. होम आइसोलेशन में रहने वालों को दवा आदि भी उपलब्ध कराई जा रही है. मौजूदा संक्रमितों की संख्या को देखते माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 555 कर दी गई है ताकि कोरोना संक्रमण को प्रसार को रोका जा सके. जबकि माइक्रो कंटेंमेंट जोन पर पुलिस-प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है. इधर, जिले के कई सेंटरों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण शुरू हो चूका है.