रोहतास के एनएमसीएच से 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौटे, डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया

जिले में कोरोना के लगातार नए मामले आने से जहां लोगों में दहशत का माहौल है वहीं राहत देने वाली खबर यह है कि कोरोना के मरीज सप्ताहभर में ही ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं. मंगलवार देर शाम जमुहार स्थित एनएमसीएच से 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज के पूर्ण स्वस्थ होने पर चिकित्सकों द्वारा उसका उत्साह वर्धन करते हुए उसे घर भेजा गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर कोरोना विजेता का अभिनंदन किया. ठीक हुए मरीजों ने उपस्थित डॉक्टर और साथियों का धन्यवाद किया और कहा कि आप सबने मुझे बचा लिया जिसके लिए में आप सबका धन्यवाद करता हूं.

बता दें कि अबतक 74 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. अभी 112 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार में इलाज चल रहा हैं. मंगलवार देर शाम डिस्चार्ज हुए मरीजों में 16 पुरुष एवं छ: महिला शामिल हैं. ठीक हुए सभी लोग को स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के मुताबिक होम आइसोलेशन का पालन करना होगा. वहीं, जिले के अबतक कुल मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए है. हालांकि एक मरीज की मौत भी हो गई थी.

वहीं मंगलवार देर शाम नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से करोना को मात देने वाले मरीजों को डिस्चार्ज करते समय संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष व सांसद गोपाल नारायण सिंह ने ठीक हुए मरीजों को दवाएं, सैनिटाइजर एवं साबुन के पैकेट तथा घर पर उनके जीवन शैली हेतु आवश्यक जानकारी से संबंधित पत्रक भी भेंट किये. मौके पर संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, तकनीकी निदेशक डॉक्टर एम एल वर्मा, प्राचार्य डाॅ एस एन सिन्हा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार, महाप्रबंधक उपेन्द्र कुमार सिंह समेत अस्पताल से जुड़े विभिन्न अधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

rohtasdistrict:
Related Post