रोहतास में 23 पॉजिटिव मरीज मिले, एक्टिव केस घटकर हुआ 255

फाइल फोटो

रोहतास जिले में आए दिन कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है जो जिले के लिए राहत भरी खबर है. लेकिन लोगों को अब भी संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है. घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 233 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 3681 लोगों की जांच में 23 पॉजिटिव मरीज मिले है. जबकि 45 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इस दौरान कोरोना से एक संक्रमित की मौत हुई है. 

सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 255 हो गई है. सक्रिय केस में 232 रोहतास एवं 23 दूसरे जिले के हैं. जिसमें से 32 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 223 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. वहीं लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर लगातार आवाजाही तथा कोविड नियमों के अनुपालन नहीं करने से प्रतिदिन नए संक्रमित मिल रहे हैं. सब्जी बाजारों में भीड़ भी कोरोना को आमंत्रित कर रहा है. इधर 18 वर्ष के स्लॉट का वैक्सीन खत्म हो जाने से टीकाकरण को फिलहाल रोक दिया गया है. अन्य स्लॉट में भी वैक्सीन की कमी से टीकाकरण कार्य की गति धीमी हो गई है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post