रोहतास जिले में जल जीवन हरियाली योजना के तहत 26 लाख 73 हजार पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए वन विभाग ने अपने नौ नर्सरी में पौधों को तैयार भी कर लिया है. इसी क्रम में समय से पहले मानसून के प्रवेश करने के साथ ही लगातार बारिश होने के चलते वन विभाग 14 जुलाई से पौधों की सप्लाई करना शुरू कर देगा.
वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारी पृथ्वी दिवस पर होने वाले पौधारोपण कार्य की तैयारी में पूरी तरह जुटे है. नौ अगस्त पृथ्वी दिवस के दिन पौधारोपण कार्यक्रम का लक्ष्य पूरा करते हुए समापन किया जायेगा. वन विभाग के पास पौधा तैयार है. जिस विभाग में जितना पौधे की जरूरत है, उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिस विभाग द्वारा पौधरोपण किया जाएगा, उन्हीं के द्वारा पौधे की देखभाल की जाएगी.
रोहतास जिले में वन विभाग को दिए पौधे लगाने की सूची के अनुसार सबसे ज्यादा वन विभाग 18,03,250 पौधे लगायेगा. वही मनरेगा के तहत 5,31,919, जीविका के द्वारा 1,61,100, कृषि वानिकी के द्वारा 69,900, लाइन डिपार्टमेंटस के द्वारा 55,913, डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा 10 हजार, रेलवे डिविजन के द्वारा 6500, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा छ: हजार, सीआरपीएफ के द्वारा तीन हजार के साथ-साथ सभी नगर परिषद, नगर पंचायत, विद्युत विभाग, स्कूल-कॉलेज और सरकारी संस्थानों ने भी पौधों की डिमांड की है. 14 जुलाई से वन विभाग सभी विभागों में पौधों की सप्लाई करना शुरू कर देगा.
रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत रोहतास जिले में करीब 26 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वन विभाग द्वारा सभी पौधों को तैयार कर लिया गया है. 14 जुलाई से पौधों की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए जिले के मौजूद 9 नर्सरी को पंचायत स्तर तक टैगिंग किया गया है.