रोहतास जिले में कोविड-19 की रोकथाम के लिए व्यापक इंतजाम शुरू हैं. इसी बीच जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में अधिष्ठापित आईसीयू के सफल संचालन हेतु चार ईसीजी या आईसीयू टेक्निशियन और तीन विशेषज्ञ चिकित्सक रखने का निर्णय लिया है. यह तत्कालिक व्यवस्था अस्थायी रूप से तीन माह के लिए होगा. आवश्यकता पड़ने पर अवधि बढ़ाई जा सकती है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होगा.
ईसीजी या आईसीयू टेक्निशियन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 इंटर (फिजिक्स, बायोलॉजी, केमेस्ट्री और इंग्लिश) एवं ईसीजी टेक्नीशियन या आईसीयू टेक्नीशियन से डिप्लोमा है. चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. जबकि विशेषज्ञ चिकित्सक (मूर्छक) के लिए अनस्थीजिया में पोस्टग्रैजुएट आवेदन कर सकते है. चयनित उम्मीदवार को एक लाख 20 हजार प्रतिमाह वेतन दी जाएगी. दोनों की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष है. उपरोक्त ईसीजी या आईसीयू टेक्निशियन एवं विशेषज्ञ चिकित्सक को आईसीयू में रोस्टर के अनुसार कार्य सम्पादित करना अनिवार्य होगा. इक्छुक अभ्यर्थी 6 मई को पूर्वाह्न 11 बजे सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र के साथ रोहतास जिला पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित हो सकते है. वाक इन इंटरव्यू में शामिल होने वालों को कोविड जांच रिपोर्ट साथ लेकर जाना होगा.