रोहतास के एनएमसीएच में कोरोना को मात दे 31 मरीज हुए स्वस्थ, अस्पताल से भेजे गए घर

विश्वव्यापी कोरोना वायरस का असर जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, उससे संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. इसी क्रम में आज गुरुवार को जिले के जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 31 मरीज कोरोना को मात देकर अपने-अपने घर पहुंचे. उक्त सभी मरीज देश के अन्य प्रदेशों से आए हुए लोग थे, जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर में जांच के उपरांत पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें उपचार हेतु जिला स्वास्थ समिति रोहतास के निर्देश के आलोक में नारायण चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती किया गया था.

स्वस्थ होकर घर जाने से पहले उन्होंने डॉक्टर, नर्स, अस्पताल प्रबंधन, कैंटीन एवं पैरामेडिकल स्टाफ, जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. स्वस्थ होने की खुशी और घर जाने लौटने का उत्साह बयां करते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें नारायण अस्पताल में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यह निश्चित तौर पर अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से ही संभव हो सका.

मरीजों के स्वस्थ होकर घर रवाना होते वक्त डेहरी के अंचल पदाधिकारी गुलाम शाहिद, डिहरी नगर थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह, मातृका श्रीमती हेम्ब्रम, परिचारिका प्रभारी अधीक्षक शशांक कुमार सिंह समेत वार्ड के चिकित्साकर्मीयों एवं नर्सिंग के कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान ठीक हुए मरीजों को औषधि एवं बचाव किट संयुक्त एक थैला प्रदान किया गया, जिसमें सैनिटाइजर, दवाइयां, मास्क, गलब्स एवं घर पर जीवन कैसे बिताना है इसके संबंध में एक प्रपत्र दिया गया.

अस्पताल प्रबंधक के मुताबिक अबतक 107 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है एवं 117 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार में उपचार चल रहा हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रतीक्षा की जा रही है.

rohtasdistrict:
Related Post