रोहतास: 3740 की जांच में 13 मिले संक्रमित, एक्टिव केस 215

फाइल फोटो

रोहतास जिले में कोरोना के मिलने वाले नए मरीजों में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 3740 लोगों की जांच में 13 नए पॉजीटिव मिले हैं जबकि 25 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं एक भी संक्रमित की मौत कोरोना से नहीं हुई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 215 रह गई है. सक्रिय मरीजों में 196 रोहतास एवं 19 दूसरे जिले के हैं. जिसमें से 29 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 186 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अबतक 750363 सैंपल संग्रहित कर जांच किया जा चुका है. जिसमें 7466810 सैंपल का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है और 2683 का रिपोर्ट प्राप्त होने बाकी है. इधर, कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होने से फिलहाल हर कोई राहत महसूस कर रहा है. लेकिन लोगों को अब भी संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है. घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें. लॉकडाउन का पालन करें. वहीं, प्रशासन की ओर से भी कोई नरमी नहीं बरती जा रही है. टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में तेजी लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.  

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post