रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर अपराधियों, शराब तस्करों आदि के विरुद्ध जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार व शुक्रवार को इस विशेष छापेमारी अभियान के तहत नोखा पुलिस पर गोली चलाने के मामले में लुटेरा अमित समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फरार चल रहे 40 आरोपितों व प्राथमिकी अभीयुक्तों को संबंधित थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शुक्रवार को सासाराम क्षेत्र में नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें भोजपुर जिला के जगदीशपुर से सूमो लूटकर भागने के क्रम में पीछा कर रही नोखा पुलिस पर फायरिग कर दो माह पूर्व भाग निकलने वाला मुख्य आरोपित अमित चौधरी उर्फ अमित कुमार कुराईच स्थित उसके घर से नाटकीय ढंग से दबोचा. एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी अमित पर झारखंड के रांची सदर थाना, सिविल लाइन थाना गया, जगदीशपुर भोजपुर थाना, सासाराम नगर, दरिगांव थाना में अलग-अलग कई कांड दर्ज है.
इसके अलावे अन्य अपराध में फरार चल रहे सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज निवासी सोनू, मोनू उर्फ अभिमन्यु, सोनू यादव, भदाढ़ी निवासी विशाल दीप व प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से नगर थाना की पुलिस ने सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार यूपी 60 एबी 4554, काले रंग की अपाची बाइक बीआर 24 एसी 1897 व 6 मोबाइल बरामद किया है.
शुक्रवार को ही विभिन्न कांडों में फरार चल रहे नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर निवासी रतन देवी व सत्यनारायण चौधरी, दिनारा थाना क्षेत्र के इसनपुरा निवासी के बबन चौधरी, सुर्यपुरा थाना क्षेत्र निवासी सीताराम सिंह, रंजीत कुमार, श्रीकांत सिंह, अमरजीत सिंह, सहदेव सिंह व मुकेश सिंह, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खैरा निवासी दुबे मुसहर, नटवार थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी अनिल चौधरी, चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा निवासी महेंद्र यादव व उपेन्द्र यादव तिलौथू थाना क्षेत्र के मराजगंज निवासी भोला पासी व नारायण यदाव, उत्तर पट्टी निवासी तन्नु सावरी, हरणाचिति निवासी मिथुन कुमार, मालाबिगहा निवासी विनोद चौधरी, अमझोर थाना क्षेत्र के रामडिहरा निवासी चंदन कुमार, सरैया निवासी अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं, कोचस थाना क्षेत्र के बलथरी निवासी एक अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
जबकि गुरुवार को विभिन्न कांडों में फरार चल रहे डिहरी नगर थाना कांड संख्या 32/21, 33,21 व 14/21 के छह अभियुक्त, चेनारी थाना में कांड संख्या 236/20 व 12/21 के दो अभियुक्त, दिनारा थाना में कांड संख्या 12/21 के एक अभियुक्त, शिवसागर थाना कांड संख्या 244/20 के एक अभियुक्त, संझौली थाना कांड संख्या 30/20 के एक अभियुक्त, काराकाट थाना कांड संख्या 149/20 के एक अभियुक्त, सासाराम नगर थाना कांड संख्या 42/21 के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.