रोहतास में कोरोना के 5 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 16

फाइल फोटो

रोहतास जिले में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं. 95 फीसद प्रखंड कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है. लेकिन लोगों के बीच बढ़ती लापरवाही आने वाले खतरे की आशंका से भी डरा रही है. लोगों ने तो अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन करने से भी गुरेज बरतना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 3041 लोगों की जांच में पांच नया पॉजिटिव केस मिला है. अब यहां पर सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. जिसमें से 13 रोहतास एवं तीन अन्य जिला के है. सभी संक्रमित को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 102 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है.

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि सबसे राहत इस बात है कि कोरोना से मरने वालों का सिलसिला पूरी तरह थमा हुआ है. लगातार 31 वें दिन भी कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. शुक्रवार को जिले में मेंगा वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया है. कहा कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम जरूर हुआ है लेकिन अभी पूरी तरह से थम नहीं रहा है. अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी इसे न भूले. कोरोना संक्रमण को पूरी तरह रोकने में सबकी भागीदारी आवश्यक है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post