रोहतास: 5090 लोगों की जांच में मिले 6 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 33

सासाराम में एक केंद्र पर कोरोना से बचाव का टीका लेंती महिला

रोहतास जिले में मंगलवार को सर्वाधिक 5090 सैम्पल की जांच में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. वहीं पिछले दो दिन से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया था. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान छह नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि तीन मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है. इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 30 से बढ़कर 33 हो गई है. सभी सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि सबसे राहत इस बात है कि कोरोना से मरने वालों का सिलसिला पूरी तरह थमा हुआ है. रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 232 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है. सीएस ने बताया कि होम आइसोलेशन में रखे गए संक्रमितों पर भी स्वास्थ्य विभाग विशेष नजर रख रहा है. टेस्टिंग व वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की सतर्कता और टीकाकरण कार्य में आई तेजी के कारण कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन अगर सतर्कता नहीं बरती गई तो यह महामारी पुन: चपेट में ले लेगी. इसलिए अभी भी मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक है तथा भीड़-भाड़ से भी बचने की जरूरत है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post