67वीं बीपीएससी की पुर्नपरीक्षा 30 को, रोहतास में बनाये गये 36 परीक्षा केंद्र; DM और SP ने की संयुक्त बैठक

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जाना है. परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र बीपीएससी द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके हैं और जिन उम्मीदवारों ने अभी तक डाउनलोड नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

इधर, रोहतास जिले में 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां अंतिम चरणों में हैं. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. परीक्षा को लेकर बुधवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार एवं एसपी आशीष भारती द्वारा संयुक्त ब्रिफिंग की गयी. डीएम ने बताया कि रोहतास जिलान्तर्गत 36 परीक्षा केन्द्रों को चिन्ह्ति किया गया है. जिसमें सासाराम अनुमंडल में 19, डेहरी में 11 एवं बिक्रमगंज 6 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. परीक्षार्थीयों को 10ः30 बजे पूर्वाह्न से परीक्षा हॉल में प्रवेश प्रारंभ होगा एवं 11ः00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

बैठक में डीएम द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों को विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए बेंच, डेस्क, पेयजल एवं रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा संचालित होने में संलग्न सभी कर्मियों को किसी परिस्थिति में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. बैठक में प्रतिनियुक्ति सभी स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षा तिथि को परीक्षा प्रारम्भ होने के तीन घंटा पूर्व निश्चित रूप से अपने-अपने केंद्र पर उपस्थित रहेंगे.

प्रतिनियुक्ति सभी जोनल दण्डाधिकारी को निर्देश गया कि 11ः00 बजे से 11ः30 बजे पूर्वाह्न के बीच केन्द्राधीक्षक को प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रश्न पत्र बॉक्स हस्तगत करायेंगे. साथ ही यह सुनिश्चित करायेंगे कि केंद्र पर परीक्षा निर्धारित समय पर परीक्षा आरंभ एवं समाप्त हो रही है. उडनदस्ता दल दण्डाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने केन्द्रों को औचक निरीक्षण करेंगे. एसपी द्वारा प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए तत्पर रहेंगे एवं विधि व्यवस्था संधारण करेंगे. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, नोडल पदाधिकारी मो मुमताज आलम, डीईओ संजीव कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी केन्द्राधीक्षक समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here