रोहतास में मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन 966 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

रोहतास जिले के तीनों अनुमंडलों में बनाए गए 60 केंद्रों पर पांचवें दिन सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सख्ती के चलते किसी केंद्र पर कोई परीक्षार्थी कदाचार में नहीं पकड़ा गया. हालांकि दोनों पाली में कुल 966 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त हो, इसके लिए समय-समय पर पदाधिकारी भ्रमण कर रहे हैं.

पहली पाली में 32327 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जिसमें 31780 उपस्थित रहे. जबकि 547 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 32128 परीक्षार्थी में से 31709 उपस्थित हुए व 419 अनुपस्थित रहे. सासाराम में 33, डेहरी में 15 व बिक्रमगंज में 12 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग दोनों पाली में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षार्थी आठ बजे से ही अपने केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए थे. मुख्य द्वार पर तैनात दंडाधिकारी व कर्मियों द्वारा संघन तलाशी लिए जाने के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here