सीरियल प्रेम बंधन में रोहतास के चार वर्षीय आन की एंट्री, निभा रहे पार्थ की भूमिका

मुम्बई में सीरियल प्रेम बंधन की शूटिंग पर आन कुमार तिवारी

रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड के कशिगवां के रहने वाले राकेश पंडित के चार वर्षीय पुत्र आन तिवारी ने मुंबई में अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखते हुए सफलता की पहली सीढ़ी हासिल की है. इस नन्हे बच्चे आन तिवारी को बालाजी टेलीफिल्म के धारावाहिक प्रेम बंधन में काम करने का मौका मिला है.

Ad.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कशिगांवा गांव के चार वर्षीय आन दंगल चैनल पर आने वाले बालाजी टेली फिल्म की निर्देशक एकता कपूर के सीरियल धारावाहिक प्रेमबंधन में पार्थ का अभिनय कर रहा है. राकेश पंडित ने फोन पर ही मुंबई से बताया वे मूलतः काशिगवां के रहने वाले है. पिछले आठ माह से लॉकडाउन में गांव में ही रहकर आन को अभिनय के लिए तैयार किया. उनकी बड़ी बेटी साची तिवारी भी फिल्मों व धारावाहिकों में बच्ची की अभिनय कर रही है. आन की सफलता से उनकी माता प्रिया तिवारी व पिता राकेश पंडित काफी खुश हैं. साथ ही पूरे गांव में खुशी की माहौल है. गांव क लोगों ने बताया कि आन ने ना सिर्फ गांव बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है.

साची के नाना बद्रीनाथ तिवारी जो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के हिन्दी के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं. कहते हैं कि राकेश तो फिल्म में अपना भाग्य आजमाने गए थे पर वे सफल नहीं हो सके. बेटा आन व बेटी साची ने कमाल कर दिया. वे कहते हैं कि आन तिवारी में काफी प्रतिभा है. आगे चल कर वह काफी नाम कमाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here