रोहतास में पारम्परिक तरीके से मनाया जाता है नागपंचमी, राजपुर एवं गोड़ारी में लगता है मेला

आज सावन माह की तीसरी सोमवारी तो दूसरी ओर नाग पंचमी है. रोहतास जिले में नागपंचमी पारम्परिक तरीके से मनाया जाता है. जिले के राजपुर के काव नदी तट स्थित बकस बाबा, काराकाट के गोड़ारी, अकोढ़ीगोला के बांक एवं दिनारा प्रखंड के करहंसी समेत अन्य स्थानों पर तक्षक की पूजा करने वालों की भीड़ जुटती है.

यहां नाग पंचमी का खास महत्व है. हर वर्ष बकस बाबा मंदिर में दूध लावा चढ़ाने व दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इस दिन क्षेत्र के लोग स्वयं व अपने पशुओं को नमक का परित्याग कराते हैं.

गोड़ारी एवं राजपुर स्थित बकस बाबा

मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से बकस बाबा का दर्शन पूजन करता है व नमकीन खाद्य पदार्थों का त्याग करता है, उस पर बाबा की असीम कृपा रहती है. लगभग 45 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश गहमर के पुजारी ने राजपुर स्थित बकस बाबा की स्थापना कराई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here