रोहतास में कृषि कानूनों के विरोध में सड़क पर उतरे किसान महासंघ के कार्यकर्ता

संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के समर्थन में रोहतास जिले में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्व समिति के घटक संगठनों ने जगह-जगह सड़क जाम किया. उनके समर्थन में राजद एवं माले के कार्यकर्ता भी पहुंचे. नोखा बस स्टैंड पर भी अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा द्वारा कृषि कानून को लेकर एक घंटे तक सड़क जाम कर अपना विरोध जताया है. जिसके समर्थन में राजद विधायक अनीता चौधरी भी पहुंची. इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इन्‍हें वापस लेने की मांग की. मांग की गई कि सभी कृषि उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी करते हुए सरकार सीधी खरीदारी करें. मौके पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा रमन राम बिहारी राम, राम शकल, प्रवीण चौधरी, अखिल भारतीय किसान महासंघ जितेंद्र बैठा, लालबहादुर यादव, किसान महासंघ विजय पटेल, राहुल पटेल, संजय यादव, कांग्रेस के राजाराम पटेल, बबन दुबे सहित कई किसान नेता शामिल थे. वहीं, डेहरी में किसान खेत मजदूर सभा के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती बैनर लेकर शनिवार को सड़क पर उतरे तथा दुकानों को बंद कराया. स्टेशन रोड कैनाल रोड पाली रोड सहित कई क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. लोगों से अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की अपील की.

करगहर में किसान महासंघ व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. किसान महासंघ का नेतृत्व कामेश्वर सिंह तथा भाकपा का नेतृत्व महेंद्र गुप्ता व राजवंश पासवान कर रहे थे. किसान नेताओं ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों की गलत नीतियों की वजह से किसानों की स्थिति बद से बदतर है. कृषि को बढ़ावा देने और किसानों की माली हालत सुधारने के लिए सरकार द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया. किसानों के हितों को अनदेखी करते हुए केंद्र सरकार तीन काले कानून को जबरन थोपना चाहती है. कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किए. प्रदर्शनकारियों में महासंघ के राम आशीष सिंह, दरोगा सिंह, शिव मुनि सिंह, जगदीश सिंह तथा भाकपा के श्रीराम राय, फेकू सेठ ,जग नारायण प्रसाद, अलताफ अंसारी, सुग्रीव राम, रामप्रसाद सेठ आदि शामिल थे.

नासरीगंज में स्थानीय किसानों ने नासरीगंज-डेहरी-पटना मार्ग को जाम कर दिया. भाकपा माले लिबरेशन के रोहतास जिला सचिव नंदकिशोर पासवान, जिला कमेटी सदस्य कैसर नेहाल, प्रखंड सचिव मिथिलेश तिवारी, सीपीआई के अजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, अयोध्या पासवान, राजद नेता रवीश यादव, चन्दन कुमार, जमील अख्तर, सीपीएम के मदन किशोर सिन्हा व रामप्रवेश सिंह की अगुवाई में रोड जाम किया गया. मौके पर नंदकुमार सिंह, रमेश राम, सुरेंद्र, मोतिलाल, मुजीब, शमशेर, कामेश्वर, रविकांत सिंह, बबन प्रसाद मेहता, सफीक अंसारी, पप्पू राम व रघु उपस्थित थे.

Ad.
SHASHI KANT:
Related Post