रोहतास: पैथोलॉजिकल व एक्सरे जांच में मनमानी पर अंकुश, प्रशासन ने तय किया दर

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना काल में पैथोलॉजिकल टेस्ट के नाम पर मनमाने तरीके से शुल्क उगाही अब नहीं होगी. निजी पैथोलॉजिकल संचालकों की मनमानी रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने पहल करते हुए शुल्क तय कर सूची जारी किया है. जिसमें सीटी स्कैन, एक्सरे से लेकर अन्य तरह के टेस्ट शामिल हैं. उक्त निर्धारित दर से अधिक जांच रेट लेने वाले के विरुद्ध दंडात्मक करवाई की जाएगी. सूचि में एचआर सिटी का 5500, सिटी हेड का 2600, एक्स-रे चेस्ट का 300 एवं एक्स-रे स्पाइन का 600 रूपये डॉ निर्धारित किया गया है.

पैथोलॉजिकल जांच के लिए निर्धारित शुल्क: सीबीसी- 300, ईएसआर- 100, सीआरपी-300, एलएफटी-700, केएफटी-700, डी-डिमर-2000, एस-फेरिटिन-1200, ब्लड सुगर रैंडम-50, लिपिड प्रोफाइल-700, ब्लड ग्रुप-100, टाइफाइड (आईजी-आईजीएम)-300, विडाल टेस्ट-150, टी-3 टी-4 टीएसएच- 600, हेपेटाइटिस बी- 200, मलेरिया टेस्ट- 200, यूरिन सी/एस- 200, पूस सी/एस- 300, यूएसजी एब्डोमेन- 750, यूएसजी- 750, एनॉमलीस स्कैन- 2000 रुपया

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post