सासाराम में मेडिकल की थोक व खुदरा दुकानों पर छापा, दवाओं का स्टॉक जांचा

कोरोना कोरोना काल में उचित दामों पर जीवन रक्षक दवाओं को उपलब्ध कराने को लेकर सासाराम शहर के दर्जनों थोक व खुदरा मेडिकल दुकानों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान टीम ने पहले ग्राहकों से पूछताछ की. उसके बाद दुकानों के अंदर जाकर दवा की उपलब्धता की जांच की गई. निरीक्षण के दौरान दवा लेकर लौट रहे आमलोगों से भी बातचीत की गई. उनका बयान भी लिया गया. जांच अधिकारियों को देखकर मेडिकल स्टोर कर्मियों व संचालकों में हडकंप मच गया.

जांच दल ने दल ने मेडिकल की थोक-खुदरा दुकानों पर उनका क्रय विक्रय रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की. हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली, फिर भी संचालकों को हिदायत दी गई. जांच टीम ने निर्देश दिया कि जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता बनी रहे. कालाबाजारी एवं ओवररेटिंग पाए जाने पर संबंधित मेडिकल एजेंसी एवं स्टोर का लाइसेंस निरस्त करते हुए अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. निरीक्षण दल में जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर शामिल थे.

rohtasdistrict:
Related Post