अकोढ़ीगोला: मंदिर से दानपेटी की चोरी, प्रतिमा को भी किया क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र बरूणा पंचायत के गम्हरिया गांव के काली मंदिर में सोमवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दानपेटी को तोड़ पैसा चुराया ही प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मंदिर में चोरी होने की बात गांव में आग की तरफ फैली. बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. मंदिर में चोरी एवं प्रतिमा को तोड़े जाने को लेकर गांव में पुलिस कैंप कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.

बरूणा पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार के मुताबिक सुबह गांव के बबन सिंह सबसे पहले मंदिर का दरवाजा टूटा देखा, इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी. जब गांव के लोग पहुंचे तो देखा कि मंदिर में प्रस्तर की बनी प्रतिमा को तोड़ा गया है तथा चोर दानपेटी का ताला भी टूटा हुआ हैं. मुखिया ने बताया कि इस मंदिर में पहले भी घंटा चोरी, फिर पात्र की चोरी हो चुकी है.

चोरी एवं प्रतिमा क्षतिग्रस्त को ले गांव में तनाव भी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अकोढ़ीगोला के बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ एवं थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे हैं ओर लोगों को समझा-बुझा रहे हैं. अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि गांव में तनाव है लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है. मौके पर पुलिसकर्मी तैनात है.

rohtasdistrict:
Related Post