गुप्ताधाम में महाशिवरात्रि पर लाखों लोगों ने किया जलाभिषेक, देर रात तक लगा रहा शिवभक्तों का तांता

रोहतास जिले के प्रसिद्ध गुप्ताधाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक लाख से अधिक भक्तों ने गुफा में पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. ये श्रद्धालु बिहार के विभिन्न जिलों के अलावे झारखंड के पलामू, गढ़वा, लातेहार और उत्तरप्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया आदि जिलों से पहुंचे थे.

Ad.

तीन दिनों तक चले इस जलाभिषेक का समापन गुरुवार देर रात को हुआ. इस दौरान धाम तक पहुंचने वाले आधा दर्जन पहाड़ी रास्तों पर दिन रात लोगों का आना जाना लगा रहा. दुर्गावती जलाशय परियोजना से जाने वाली पहाड़ी सड़क पर ट्रैक्टरों और बड़े चारपाहिया वाहन से भी लोग पहुंचे. हजारों लोग पैदल ही गुप्ताधाम पहुंचकर भगवान शिव के प्राकृतिक लिंग पर जलाभिषेक किए. बहरहाल, कोरोना महामारी पर आस्था श्रद्धा व भक्ति भारी पड़ी.

गुप्ताधाम मेले में सरकारी स्तर से कोई व्यवस्था नहीं होने पर भी शिवभक्तों की आस्था पर कोई असर नहीं पड़ा. इस बार गुप्ता धाम जाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की थी. जिनके साथ बच्चे भी धाम तक पहुंचे थे. भक्त दवा, पानी, खाद्य सामग्री व अन्य उपयोगी वस्तु साथ ले गए थे.

गुप्ताधाम विकास कमेटी के लोगों ने गुफा में भेज पूजा-अर्चना व दर्शन कराएं. गुफा में ऑक्सीजन की कमी से भक्तों को काफी परेशानी हो रही थी. तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को गुफा से बाहर अचेतावस्था में निकाल हवा, पानी व दवा दे ठीक किया गया.

गुप्ताधाम में गुफा व मुख्य द्वार पर बिजली की व्यवस्था हुई थी. लेकिन बाहर चार किलोमीटर में मेला में अंधेरा छाया रहा. कई भक्त महाशिवरात्रि में दुर्गावती नदी, सीताकुंड, सुगवा घाट, प्रगट बाबा के अलावे विभिन्न नदी-नालों व झरना किनारे टेंट-पंडाल डाले हुए थे.

शिवभक्त जंगलों में झरने के कल-कल पानी में स्नान कर मेले में मौज मस्ती करते दिखे. गुफा द्वार के पास समिति द्वारा खोया-पाया केंद्र खोला गया था. जिसमें परिजनों से बिछड़ने वाले लोग बार-बार उद्घोष करा बुला रहे थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here