बंजारी सीमेंट फैक्ट्री चालू करने की मिली मंजूरी, लॉकडाउन के दौरान बंद हो गया था उत्पादन

बंजारी स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री

रोहतास के बंजारी स्थित डालमिया डीएसपी लिमिटेड को फिर से चालू करने का राज्य सरकार ने अनुमति दी है. रोहतास प्रखंड मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री पिछले दो हफ्ते से लॉकडाउन में बंद था. उत्पादन पूर्णत: ठप था. राज्य सरकार ने बंजारी के डालमिया सीमेंट फैक्ट्री एवं फतुआ के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री को सोशल सोशल डिस्टेंसिंग सहित केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करते हुए फैक्ट्री में उत्पादन शुरू करने की अनुमति दी गई है.

डालमिया सीमेंट के अधिकारियों ने कहा कि राज्य उद्योग निदेशालय से प्राप्त निर्देश पर सीमेंट फैक्ट्री को फिर से शुरू किया जाएगा. सरकार द्वारा निर्गत पत्र में दिस्तिंग, स्वच्छता, भोजन की उपलब्धता व मजदूरों को मिलने वाले समय पर मानदेय सहित अन्य सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मॉस्क, हैंड सेनिटाइजर व साबुन आदि का वितरण किया जाएगा. बचाव व उपाय की सभी जानकारी कर्मियों को दी जाएगी.

rohtasdistrict:
Related Post