सासाराम: शराब में जब्त सात वाहनों की हुई नीलामी, 3.8 लाख की राजस्व प्राप्ति

बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत उत्पाद वादों में जब्त एवं अधिहरित वाहनों की नीलामी शुक्रवार को सासाराम अनुमंडल कार्यालय में की गई. इस दौरान केवल सात वाहनों की निलामी में 3 लाख 80 हजार 500 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों एवं उत्पाद विभाग द्वारा जप्त की गई सूचिबद्ध 53 वहानों को निलामी के लिए रखा गया था.

इसमें से केवल सात वाहन की निलाम हो सकी. जिन लोगों ने नीलामी में वाहन लिया है, उन्हें निर्धारित प्रक्रिया को पूरी करते हुये वाहन दे दिया जाएगा. सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दूसरी तिथि को निलामी में बचे वाहनों की आज निलामी की प्रक्रिया की गई. प्रक्रिया के दौरान सात वाहनों की निलामी में 380500 रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया. अनुमानित मूल्य और नीलामी मूल्य का अंतर राशि 21500 रुपए रहा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post