रोहतास के अविनाश ने जूनियर एथलेटिक्स में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

अविनाश

जिले के सासाराम के रहने वाले अविनाश कुमार ने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नया कीर्तिमान बना दिया है। आंध्रप्रदेश के विजयवाडा में गुरुवार को हुए लंबी कूद स्पर्धा में अविनाश ने बालक अंदर-14 में 6.79 मीटर की छलांग लगा कर स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नेशनल का मीट रिकॉर्ड भी बनाया। यह रिकॉर्ड पहले पश्चिम बंगाल के असफुल मंडल के नाम था। मंडल ने 2010 में बेंगलुरु में हुए नेशनल चैंपियनशिप में 6.62 की छलांग लगाकर मीट रिकॉर्ड बनाया था। साथ साल बाद उसे अविनाश ने ध्वस्त किया। टीम के प्रशिक्षक संजय रॉय के मुताबिक हाल हीं में हुए पश्चिम बंगाल में हुए जूनियर पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स चैंपियनसिप में भी अविनाश ने 6.83 मीटर की छलांग लगाकर इस्ट जोन में नया रिकॉर्ड बनाया था।

अविनाश कुमार आंध्रप्रदेश में 24 से 26 नवंबर तक होनेवाले 15वीं इंटर जिला नेशनल मीट में पटना से खेलेंगे। यह इसलिए की अविनाश का रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ ने इस टूर्नामेंट के लिए चयन नहीं किया था। रोहतास जिला संघ के मुताबिक टीम के इंट्री भेजने के समय वह चयन स्थल पर नहीं पहुंचा था। खेलाड़ी का कैरियर खराब न हो इसलिए पटना जिला संघ ने अंतिम समय मे पटना से उसकी इंट्री भेजी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here