रोहतास के क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे बालक के जन्मदिन को बीडीओ अंकल ने बनाया यादगार

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना के विरुद्ध जंग में अधिकारी कर्मयोद्धाओं की भूमिका तो अदा कर ही रहें हैं, संकट की इस घड़ी में दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में संझौली बीडीओ कुमुद रंजन द्वारा क्वारंटाइन एक 10 वर्षीय बच्चे के जन्मदिन पर उसके मायूस चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्वारंटाइन केंद्र गरुड़ा में अपने माता-पिता के साथ 10 वर्षीय हर्ष की मायूसी उस वक्त खुशी में बदल गई, जब उसके एक फोन पर बीडीओ अंकल ने उसके लिए केक सहित जन्मदिन से संबंधित अन्य सामग्री भी भेजवा दी. बीडीओ ने हर्ष को जन्मदिन की बधाइयां भी दी. बीडीओ के इस कार्य की सभी जगहों पर सराहना की जा रही है.

फाइल फोटो: संझौली क्वारंटाइन केंद्र

एयरफोर्स से सेवानिवृत्त संतोष मधुकर इलाहाबाद से अपने पिता के श्राद्धकर्म में परिवार के साथ गरूडा आए हैं. फिलहाल वे 21 दिनों के लिए अपनी माता-पत्नी व तीन बच्चों के साथ क्वारंटाइन सेंटर में हैं. दूसरे बेटे 10 वर्षीय हर्ष अपने जन्मदिन नहीं मनने से मायूस था. रो-रोकर पिता से जन्मदिन मनाने की जिद्द पर अड़ा था. जिसपर संतोष मधुकर ने बीडीओ से बात की. हर्ष भी बीडीओ अंकल से बातकर अपने जन्मदिन मनाने की बात कही. जिसपर बीडीओ अंकल ने केक भिजवा दिया. हर्ष ने कहा कि बीडीओ अंकल का यह कार्य जीवन भर नहीं भूलूंगा. गांव की वार्ड व उप मुखिया सविता देवी ने बताया कि बीडीओ के ऐसे कार्यो की चर्चा पूरे गांव में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here