सासाराम स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया व उन्नत किये गए रेलवे स्टेडियम का हुआ उद्घाटन

रेलवे स्टेडियम सासाराम

शनिवार को सासाराम स्टेशन पर रेल यात्री सुविधा के क्षेत्र में एक और नया अध्याय जुड़ गया. स्थानीय सांसद छेदी पासवान रेलवे स्टेडियम समेत कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया. जबकि कुम्हऊ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी किया. रेलवे स्टेडियम का लोकार्पण होने के साथ ही खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों की पुरानी मांग भी पूरी हो गई.

Ad.

सांसद शनिवार की सुबह पूर्वा एक्सप्रेस से सासाराम पहुंचें. लगभग 11 बजे अपने आवास से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कार्यक्रम शामिल हुए. सांसद ने सासाराम में जिन योजनओं का उदघाटन किया, उसमें उन्नत किये गए स्टेडियम, नया सर्कुलेटिग एरिया व सौ फीट ऊंचा बने तिरंगा मास्ट शामिल रहा. वहीं वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कुम्हऊ रेलवे स्टेशन पर 4.14 करोड़ रुपये से बनने वाले फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी रेलवे का विकास पहिया नहीं थमा। विकास कार्य में जुटे रेलवे के अधिकारी-कर्मी व मजदूर अपनी जान-जोखिम में डाल योजनाओं को पूरा करने का काम किया. जिसकी जितनी सराहना की जाए, वह कम है.

वेब कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना द्वारा सांसद का स्वागत किया गया. मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सासाराम स्टेशन पर डेढ़ करोड़ से कोच इंडिकेशन बोर्ड व दो करोड़ से गुड्स वार्फ के मरम्मतीकरण का कार्य व लाइटिग कार्य को भी अगले कुछ माह में पूरा कर लिया जाएगा.

बताते चलें कि कूड़ेदान में तब्दील रोहतास स्टेडियम के जीर्णोद्धार को ले खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी. सांसद छेदी पासवान की पहल पर जून 2015 में तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिंहा ने स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की थी. जिसका शिलान्यास 21 जनवरी 2019 को सांसद ने किया था.

सासाराम एवं कुम्हउ स्टेशन के विभिन्न योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास करते स्थानीय सांसद छेदी पासवान

वहीं कोरोना संक्रमण के प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेडियम में बनाई गई अस्थायी सब्जी मंडी के लिए तोड़ी गई रेलवे स्टेडियम की दीवार का अबतक मरम्मत नहीं हो पाई है. रेल प्रशासन की माने तो जिला प्रशासन इस आश्वासन के साथ स्टेडियम के दक्षिण तरफ कुछ दूरी तक दीवार हटाने का काम किया था कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने व सब्जी मंडी हटने के बाद टूटी दीवार का मरम्मत कार्य करा दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here