विस चुनाव: नोखा से राजद के अनीता देवी की हुई जीत, मिले इतने वोट

चावल उद्योग के लिए विख्यात नोखा विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव में 15 प्रत्याशियों ने चुनावी ताल ठोकी. मुख्‍य लड़ाई राजद बनाम जदयू रहा. जिसमें महागठबंधन की राजद प्रत्याशी अनीता देवी को जीत हासिल हुई है. उन्हें 65 हजार 690 वोट प्राप्त हुआ है, जबकि एनडीए के जदयू प्रत्याशी नागेन्द्र चन्द्रवंशी को 48018 वोट प्राप्त हुआ है.

Ad.

बता दें कि नोखा विधानसभा सीट में पहले चरण में 8 अक्टूबर को मतदान हुआ. जिसमें कुल 289445 मतदाताओं में से 147276 वोटरों ने मतदान किया. वहीं, 2015 के चुनाव में कुल 268607 मतदाताओं में से 140995 वोटरों ने मतदान किया था. नोखा सीट पर राजद को 2015 में पहली बार जीत मिली थी. जिसमें राजद की अनीता देवी ने भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद को हराया था. अनीता देवी को 72780 वोट मिले थे जबकि रामेश्वर प्रसाद को कुल 49783 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को 4101 वोट मिले थे.

नोखा विधानसभा सीट पर 1951 में पहला चुनाव हुआ था. कांग्रेस के रघुनाथ प्रसाद साह पहले विधायक बने थे. नोखा विधानसभा सीट पर 1967 तक लगातार कांग्रेस का राज रहा. इसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में सियासी समीकरण बदलता रहा. भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद ने नोखा विधानसभा क्षेत्र का लगातार 4 बार प्रतिनिधित्व किया है. 2015 के चुनाव के पहले नोखा विधानसभा सीट पर बीजेपी का एकतरफा कब्जा रहा है. बीजेपी नेता रामेश्वर प्रसाद साल 2000 से लेकर 2015 तक लगातार नोखा के विधायक रहे हैं. वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में नोखा सीट पर पासा पलटा और राजद को पहली बार जीत मिली.

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1AKHILESHWAR PRASAD SINGHRashtriya Lok Samta Party1022748102756.91
2ANITA DEVIRashtriya Janata Dal648908006569044.15
3KRISHNA KABIRLok Jan Shakti Party1223083123138.28
4NAGENDRA CHANDRAWANSIJanata Dal (United)476783404801832.27
5SURENDRA PANDEYNationalist Congress Party57385810.39
6ANITA YADAVJan Adhikar Party (Loktantrik)11722311950.8
7ANIRUDH KUMARPeoples Party of India (Democratic)50745110.34
8KAMLESH KUMAR MISHRABhartiya Sablog Party84128430.57
9JBBAR ANSARIBharatiya Momin Front30013010.2
10DHARMENDRA KUMAR SINGHRashtriya Samanta Dal39934020.27
11RANJAN KUMAR CHOUDHARYJanshakti Vikas Party (Democratic)68836910.46
12ROUSHAN CHAUDHARIRashtra Sewa Dal83628380.56
13SHASHi KANT GUPTABharatiya Aam Awam Party1519215211.02
14ARTI DEVIIndependent21402421641.45
15SYAD SHER JAHANIndependent1644216461.11
16NOTANone of the Above17861217981.21
rohtasdistrict:
Related Post